अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज , हरिद्वार
सत्प्रवृत्ति सम्वर्धन संस्कार
व्यसन मुक्ति अभियान: संकल्प पत्र
दूरभाष - 01334-260602, 261955 ,260309 , फैक्स - 1334 - 260866
1. मैं गायत्री परिवार द्वारा दिए गए व्यसन मुक्ति के दिव्य सन्देश को सुनकर अत्यन्त प्रभावित हूँ। व्यसन के भयंकरदुष्परिणाम को अब मैं भली भांति समझ रहा/ रही हूँ।
2. आज मैं परमात्मा के सूक्ष्म संरक्षाण में संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैंने आज से किसी भी रूप में नशे को हमेशा के लिए त्याग दिया। भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा/करूंगी। साथ ही अपने संपर्क में आने वाले 10. 3... व्यक्तियों को अपने अनुभव के आधार पर दुर्व्यसन मुक्त करने का प्रयास करूंगा/करूंगी।
3. दुर्व्यसन में नष्ट होने वाले धन, शक्ति, समय एवं प्रतिभा को बचाकर अपने परिवार एवं समाज के निर्माण में लगाऊंगा/लगाऊंगी।
4. अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने एवं उसे अच्छे मार्ग पर चलाने हेतु नियमित उपासना (ईश्वर की), साधना (स्वयं की) व आराधना (समाज की) के तीन कार्य नियमित रूप से करूंगा/करूंगी।
ईश्वर मुझे मेरे उपरोक्त संकल्पों पर दृढ रहने की शक्ति प्रदान करे।